मोटरसाइकिल सवार लुटेरों का कहर जारी, घटना को अंजाम दे हुए फरार
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 06:28 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर में पिछले काफी समय से मोटरसाइकिल सवार लुटेरों का आतंक जारी है और आए दिन ये लुटेरे राहगीरों की जेबें तक खींच कर ले जाते हैं। ऐसी घटनाओं को देखकर फिरोजपुर के लोग बेहद परेशान हैं और भय का माहौल है। ऐसी ही एक घटना फिरोजपुर शहर के कैंडल वुड पैलेस के पास घटी, जहां मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने फिरोजपुर शहर के न्यू आजाद नगर निवासी गुरनाम चंद के कुर्ते की जेब खींच कर ले गए, जिसमें उसका पर्स था।
इस घटना के संबंध में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने पीड़ित गुरनाम चंद के बयानों पर 2 अज्ञात मोटरसाइकिल लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई हरनेक सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में शिकायतकर्ता ने बताया है कि कल शाम 6.40 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर सत्संग घर जा रहा था और जब वह कैंडल वुड के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर 2 लुटेरे आए, जिन्होंने झपट्टा मारकर उसके कुर्ते की जेब खींच ली, जिसमें उसका पर्स था। उसने बताया कि उसके पर्स में 5000 रुपए, आधार कार्ड, ड्राइविंग कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। शिकायतकर्ता ने एसएसपी फिरोजपुर से गुहार लगाई है कि लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़कर उसका पर्स, सामान और नकदी बरामद की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here