Punjab: दिवाली की खुशियों में मातम, माता-पिता के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 07:10 PM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज): चंडीगढ़-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर पिंड भज्जला के रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अभै के रूप में हुई है, जो पिंड ददियाल का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, अभै अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर करीब साढ़े बारह बजे सैलाखुर्द से गढ़शंकर की ओर जा रहा था, तभी पिंड भज्जला के रेलवे क्रॉसिंग के पास उसका वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया।
हादसे का असली कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इस टक्कर में अभै गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर में गंभीर चोट लगी। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायल अवस्था में अभै को गढ़शंकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अभै अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उनके पिता परमजीत सिंह की भी पिछले साल दुबई में मृत्यु हो गई थी। इस हादसे से पिंड ददियाल में शोक की लहर फैल गई है। गढ़शंकर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रैफिक लाइट की मांग
इस मौके पर बीजेपी हल्का इंचार्ज गढ़शंकर, निमिषा मेहता, ने कहा कि मुख्य हाईवे से इस रेलवे क्रॉसिंग पर आते समय कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस जगह पर ट्रैफिक लाइट का प्रबंध करना चाहिए ताकि लोगों की कीमती जानें बचाई जा सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here