रात के अंधेरे में बड़ी वारदात, कांग्रेसी सरपंच की तेजधार हथियारों से हत्या
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 12:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः हलका श्री हरगोबिंदपुर के अधीन आते गांव के कांग्रेसी सरपंच की अज्ञात नौजवानों द्वारा तेजधार हथियारों से हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी सुखविंदर कौर ने बताया कि पति बलजीत सिंह और बेटा अगम प्रताप सिंह (7) जोकि रात को गांव के किसी बच्चे के जन्मदिन पार्टी पर गए थे। पार्टी से वापिस आते समय गली में अज्ञात नौजवानों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला करके पति बलजीत सिंह को गंभीर घायल कर दिया।
जब मेरे बेटे ने आकर बताया कि पापा के साथ कुछ लोग झगड़ रहे है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो बलजीत सिंह गली में खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में बटाला के सिविल अस्पताल में ले गए, जहां से अमृतसर अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया लेकिन आज सुबह इलाज दौरान बलजीत सिंह ने दम तोड़ दिया। मौके पर थाना रंगड़ के एस.एच.ओ. सुखविंदर सिंह ने पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।