बड़ी वारदातः घर में घुसकर हमलावारों ने व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 02:59 PM (IST)

जैतो: सब डिवीजन जैतो के गांव रोड़ीपूरा में गत रात एक व्यक्ति का कत्ल होने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही डी.एस.पी. जैतो परमिंदर सिंह ग्रेवाल और थाना प्रमुख जैतो राजेश कुमार पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंच गए और लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
डी. एस. पी. परमिन्दर सिंह ग्रेवाल ने जानकारी देते बताया कि मृतक बाबू सिंह (65) पुत्र मोदन सिंह गांव में शराब के ठेके की ब्रांच पर काम करता था। गत रात वह अपने घर में अकेला था और हमलावरों द्वारा किसी हथियार के साथ सिर पर वार करके उसका कत्ल कर दिया गया। उधर पुलिस का कहना है कि हत्या की अलग -अलग पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।