Breaking: लुधियाना में सनसनीखेज वारदात, NRI को दी दिल दहला देने वाली मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 10:40 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): पंजाब के जिला लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, थाना सदर के इलाके ठाकुर कॉलोनी में सोमवार रात 12 बजे अपने नौकर के साथ बाइक पर घर जा रहे NRI की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बरिंदर सिंह (42) के रूप में हुई है। 

जानकारी देते थाना ललतो कला के प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि मृतक अपने नौकर के साथ फार्म हाऊस से ललतो घर की तरफ जा रहा था। इसी बीच रास्ते में 2 बाइक सवारों ने उसे रोक रोक लिया, जिन्होंने चेहरे ढके हुए थे और तेजधार हथियारों से वार कर NRI को गंभीर रूप से घायल कर दिया। तुरंत उसे DMC अस्पताल में लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पता चला है कि नौकर के भी कुछ चोटें आई है। 

उधर, शुरूआती जांच में पुलिस का मानना है कि रंजिश के चलते हत्या की गई है क्योंकि एन.आर.आई. का मोबाइल नकदी उसी के पास है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News