निहंग सिंह को इस हालत में देख उड़े हर किसी के होश, दहशत में लोग
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 12:42 PM (IST)
तलवंडी साबोः गुरुद्वारा जंडसर साहिब रोड पर आज उस समय दहशत फैल गई जब एक टैंट में निहंग सिंह की लाश देखी गई।
जानकारी के अनुसार बैसाखी मेले के दौरान एक निहंग सिंह द्वारा गुरुद्वारा जंडसर साहिब रोड पर दुकान लगाई गई थी, जब आज सुबह आस-पास के दुकानदारों ने उसके टैंट में देखा तो निहंग सिंह लेटा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना उन्होंने तलवंडी साबो पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. बूटा सिंह और तलवंडी साबो थाना प्रमुख गुरदीप सिंह ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सहारा कल्ब के वर्कर हैप्पी सिंह के जरिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। डी.एस.पी. बूटा सिंह ने बताया कि निहंग सिंह की पहचान सुरिंदर सिंह निवासी गोबिंदगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने 174 की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है।