बेटी का शव देख पिता के पैरों तले खिसकी जमीन, सच्चाई जान आप भी हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 05:56 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में थाना घरिंडा के अंतर्गत गांव भकना कलां में एक युवती को फंदे से लटका कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक लड़की के पिता गुरजिंदर सिंह ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है जो पिछले 4 दिनों से घर नहीं आया था। उसकी लड़की पलकप्रीत कौर (14) जोकि 11वीं कक्षा में पढ़ती थी वह घर पर अकेली थी।
इस दौरान उसकी चाची सुखविंदर कौर, ताई जसमीन कौर व मां पम्मी कौर ने उसके साथ मारपीट की और घर में झूले की रस्सी से फंदा लगाकर उसे मार डाला। उक्त तीनों पलकप्रीत पर अवैध संबंध का अरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रही थीं। 2 पुलिस वालों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अवतार सिंह ने बताया कि लड़की के पैरों ने नीचे पड़ी कुर्सी से साफ जाहिर हो रहा था कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उक्त तीनों महिलाएं जान से मारने की धमकी दे रही थी। मृतक युवती के पिता ने कहा कि उक्त तीनों महिलाओं ने उसकी बेटी को मार डाला है। परिवारिक अन्य मैंबरो ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here