जानें क्यों सिद्धू ने बादलों के नाम की उतारी आरती !

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 01:58 PM (IST)

फरीदकोटः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के 107 शहरों में 1540 करोड़ की लागत के साथ सीवरेज, वाटर सप्लाई और सड़कों के काम करवाकर राज्य वासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उक्त बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने फरीदकोट नगर कौंसिल, कोटकपूरा और जैतो में किए गए समागमों के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

सिद्धू ने बताया कि सीवरेज, जल सप्लाई, सड़कों आदि के कामों के लिए 216.67 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इन विकास कामों की शुरुआत जल्द हो जाएगी। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि इस राशि के साथ फरीदकोट शहर के लिए 93.11 करोड़ रुपए, कोटकपूरा के लिए 87.91 करोड़ रुपए और जैतो के लिए 35.65 करोड़ रुपए लागत वाले सीवरेज प्रोजैक्ट के काम आगामी लोकसभा मतदान से पहले मुकम्मल कर दिए जाएंगे वहीं इस दौरान सिद्धू तथा जाखड़ ने अन्य नेताओं के साथ मिल अकाली दल की तरफ से रखे गए प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल के नाम के नींव पत्थर की आरती उतारी गई।  

दरअसल ये नींव पत्थर  अकाली दल द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले रखा गया था लेकिन आज नींव पत्थरों का काम शुरू करवाने के लिए कांग्रेस ने ग्रांटे जारी की।  इस दौरान सिद्धू ने कहा कि अकालियों नींव पत्थर तो रख दिए लेकिन काम कोई नहीं करवाए।

Related News

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह कोर्ट में पेश, जानें क्या है मामला

पंजाब में आज से हड़ताल पर Doctors, जानें क्या खुला और क्या बंद

पंजाब के इस शहर में Blackout का खतरा, जानें क्या है कारण

Goa पहुंची पंजाब पुलिस ने लिया बड़ा  Action, जानें क्या है मामला

Big News  : पंजाब का यह  National Highway रहेगा बंद, जानें कब और क्यों ?

पंजाब में आज से Hospitals में बंद रहेंगी OPD सेवा, जानें कब तक और क्यों...

Punjab : अध्यापकों व लैक्चरारों की TRANSFERS को लेकर UPDATE, जानें क्या हैं निर्देश

Amritpal Singh के चाचा के घर NIA की Raid, जानें क्या कुछ हुआ बरामद?

Punjab: आज बंद रहेंगे School-कॉलेज, जानें क्यों...

नगर निगम में कमिश्नर बदलने के साथ ही ATP''S पर लटकी तलवार, जानें क्यों...