अधिकारियों की लापरवाही किसी बड़े हादसे को दे रही निमंत्रण
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 03:30 PM (IST)

बटाला : निकटवर्ती गांव चाहल कलां में पीर बाबा साबिर शाह की दरगाह के समीप लगे मीटर बॉक्स हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं परंतु बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति रोष पाया जा रहा है। इस संबंधी दरगाह पर सेवा करते गुरप्रीत सिंह व अन्य सेवादारों ने बताया कि दरगाह के समीप बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मीटर बॉक्स जमीन में गाड़ने की बजाए दीवार के साथ खंभे के सहारे लटकाया गया है जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी उनके द्वारा कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है परंतु इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया।
सेवादारों ने कहा कि हर गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दरगाह पर नतमस्तक होते हैं और ऐसे में यह मीटर बॉक्स किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता है। उन्होंने सरकार व बिजली विभाग से मांग की कि इस बॉक्स को जल्द सही करवाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here