मामूली विवाद को लेकर आपस में उलझे पड़ोसी, पुलिस पर लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 02:21 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): अमृतसर के साथ लगते वेरका न्यू आजाद नगर में दो पड़ोसियों की आपस में लड़ाई करने की वीडियो वायरल हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की ने बताया कि हमने अपनी छत के ऊपर कपड़े सुखाने के लिए रखे थे जो कि हवा के साथ उड़ कर नीचे गाड़ी पर गिर गए। जब वे गाड़ी से अपने कपड़े उतारने गए तो पड़ोसी ने उन पर हमला कर दिया और कहा कि आपने हमारी गाड़ी पर डेंट डाल दिए हैं जिसकी वजह से दोनों पड़ोसियों में काफी लड़ाई झगड़ा हुआ।
लड़ाई झगड़े के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने भी दोनों पार्टियों को छुड़ाने की कोई कोशिश नहीं की जिसके चलते लड़की ने पुलिस पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि जब उनका झगड़ा हो रहा था तब उसने पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस पूरे डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पहुंची और उनका झगड़ा फिर शुरू हो गया जिसके बाद पुलिस ने सामने खड़े होकर सारा तमाशा देखा। उन्हें छुड़ाने की कोशिश भी नहीं की। दूसरी ओर थाना एच.एस.ओ. के साथ जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब हमारे मुलाजिम मौके पर पहुंचे तो कुछ लेडीस आपस में लड़ रही थी और उनके पुलिस मुलाजिमों ने उन्हें इसलिए छुड़ाने की कोशिश नहीं की क्योंकि वह लेडीस आपस में लड़ रही थी। अब ये अब सारा मामला पुलिस थाने में पहुंच चुका है अब दोनों पार्टियों को बुलाकर राजीनामा करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here