शादी की Shopping के दौरान लापता हुए 3 भाइयों के मामले में नया मोड़, घर में मचा कोहराम
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 02:58 PM (IST)

फिरोजपुर: तीन दिन पहले शादी की शापिंग करने निकले लापता हुए 3 भाइयों में से दो के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। गौरतलब है कि तीन दिन पहले फरीदकोट के गांव झाड़िवाला के रहने वाले 3 भाई जो अपने चचेरे भाई की शादी पर जाने के लिए फिरोजपुर में शॉपिंग करने निकले थे, जिनका मोटरसाइकिल फिरोजपुर-फरीदकोट रोड पर नहर के किनारे खस्ता हाल में बरामद हुआ था।
आशंका जताई जा रही है कि इनका मोटरसाइकिल खस्ता हॉल में नहर से बरामद हुआ है और हो सकता है कि उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी हो, जिस कारण ये तीनों नहर में बह गए हो। जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार गोताखोरों की मदद से नहर में तीनों युवकों की तलाश की जा रही है।
इस बीच गोताखोरों द्वारा आज लापता हुए तीन भाइयों में से दो अर्शदीप और अनमोल के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि आकाश अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। जवान बेटों के शव बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।