SGPC टास्क फोर्स और सत्कार कमेटी के बीच झड़प मामले में आया नया मोड़

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 11:25 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मुलाजिमों और सत्कार समिति के बीच हुई झड़प के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब यह मामला डी. जी. पी. दफ़्तर तक पहुंच गया।

सत्कार समिति के प्रमुख सुखजीत सिंह खोसे ने चंडीगढ़ में डी. जी. पी. दफ़्तर में दस्तक दी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस के मुख्य दफ्तर के बाहर पत्रकारों के साथ बात करते खोसे ने कहा कि सत्कार समिति के सदस्यों की तरफ से बिल्कुल भी हिंसा नहीं की गई और हम अरदास करके ही अपने आप को ऐस्स. जी. पी. सी. के हमलावर मुलाजिमों के हवाले किया था।

खोसे ने कहा कि यदि पुलिस या कोई भी एजेंसी घटना के दिन की पूरी सी. सी. टी. वी. फुटेज देख ले तो साफ हो जाएगा कि आखिर हिंसक कौन हुआ और हमला किसने किया। खोसे ने कहा कि ऐस्स. जी. पी. सी. प्रधान लोंगोवाल बिल्कुल बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और उसमें पंजाब पुलिस भी उनका साथ दे रही है।

उन्होंने कहा कि ऐस्स. जी. पी. सी. की देकरेख में हमारे गुरू ग्रंथ साहब के 300 से ज़्यादा स्वरूप गायब हुए हैं और संगत उसी का हिसाब मांग रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News