बेअदबी मामले में गिरफ्तार हुए नौजवान को लेकर नया मोड़, सड़कों पर उतरे लोग

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 02:19 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): कस्बा बहरामपुर में गुरुद्वारा छठी पातशाही श्री गुरु हरगोबिंदपुर के चरण छोह गुरुद्वारा में गत दिवस श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी में मामले में पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया था। परंतु आज इस मामले ने उस समय नया मोड़ लिया जब गिरफ्तार नौजवान के परिवार वालों ने अपने गांव के लोगों के साथ इस गिरफ्तारी के विरूद्व बहरामपुर के मुख्य चौंक के धरना देकर पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।

पुलिस ने गत दिवस इस बेअदबी मामले में शीतल कुमार निवासी नई आबादी बहरामपुर को गिरफ्तार कर केस को हल करने का दावा किया था। परंतु आज उस समय मामला गंभीर हो गया जब शीतल कुमार के परिवार वालों ने गांव निवासियों के साथ मिल कर बहरामपुर चौंक में पुलिस के विरूद्व शीतल कुमार की गिरफ्तारी के विरूद्व धरना लगा दिया।

धरना स्थल पर शीतल कुमार की बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई को नशों के मुद्दे को लेकर पूछताछ के लिए घर से लेकर गई थी। पंरतु बाद में बताया गया कि उसने गुरूद्वारे में बेअदबी की है। पुलिस की इस कारवाई का हम विरोध करते हैं। जब इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो कौई भी अधिकारी इस संबंधी बात करने को तैयार नही मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News