कब्जों पर पर्दा डालने की कोशिश से NGT खफा, रद्द की ये रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 01:30 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : लोधी क्लब व कान्वेंट स्कूल के बाहर ग्रीन बेल्ट की जगह में पार्किंग के रूप में हुए कब्जों पर पर्दा डालने की कोशिश से खफा एन.जी.टी द्वारा जिला प्रशासन की रिपोर्ट रद्द कर दी गई है।

इस मामले में कौंसिल ऑफ इंजीनियर द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में किए गए केस के जरिए लोधी क्लब व कान्वेंट स्कूल के बाहर स्थित ग्रीन बेल्ट की जगह में से रास्ता निकालने के अलावा पार्किंग के रूप में कब्जा करने का आरोप लगाया गया। इसके अलावा नगर निगम द्वारा जगराओं पुल से शेरपुर चौक तक ग्रीन बेल्ट की जगह में कंक्रीट बिछाकर पार्किंग व ढोलेवाल चौक के नजदीक पार्क में लाइब्रेरी बनाने का उठाया गया।

जिस पर एन.जी.टी. द्वारा मामले की जांच करके डी.सी., नगर निगम कमिश्नर व पी.पी.सी.बी अफसरों पर आधारित कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट में लोधी क्लब व कान्वेंट स्कूल के बाहर स्थित जगह को ग्रीन बेल्ट की जगह 300 फीट रोड का हिस्सा बताया गया और जगराओं पुल से शेरपुर चौक तक ग्रीन बेल्ट की जगह में पार्किंग व ढोलेवाल चौक के नजदीक पार्क में लाइब्रेरी बनाने को लेकर नगर निगम एक्ट के प्रावधानों मुताबिक बदलाव करने का हवाला दिया गया।

जबकि पर्यावरण मंत्रालय द्वारा अपनी रिपोर्ट में जगराओं पुल से शेरपुर चौक तक ग्रीन बेल्ट की जगह में पार्किंग व कब्जे होने के अलावा लोधी क्लब व कान्वेंट स्कूल के बाहर स्थित जगह में नगर निगम द्वारा नो पार्किंग के बोर्ड न लगाने की जानकारी दी गई और शिकायतकर्ता द्वारा यह दोनों लोकेशन मास्टर प्लान में ग्रीन बेल्ट के रूप में मार्क होने का हवाला दिया गया। जिसके मद्देनजर एन.जी.टी. द्वारा जिला प्रशासन की रिपोर्ट रद्द कर दी गई है और पर्यावरण मंत्रालय व पी.पी.सी.बी. के अफसरों को नए सिरे से जमीनी हकीकत के आधार पर जांच करके एक महीने में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनके द्वारा मामले में होने वाली कार्रवाई को लेकर भी सिफारिश की जाएगी। 

वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी पार्कों की डिटेल, खर्च का भी देना होगा ब्यौरा

एन.जी.टी. द्वारा नगर निगम को अपनी व जिला प्रशासन की वेबसाइट पर सभी पार्कों व ग्रीन बेल्ट की डिटेल एक महीने के भीतर अपलोड करने के लिए बोला गया है। इसके साथ ही लोधी क्लब व कान्वेंट स्कूल के बाहर दोनों तरफ सड़क के किनारे ग्रीन बेल्ट बनाने के लिए किए गए खर्च का ब्यौरा भी देना होगा। जबकि जगराओं पुल से शेरपुर चौक तक ग्रीन बेल्ट की जगह में कंक्रीट बिछाकर पार्किंग व ढोलेवाल चौक के नजदीक पार्क में लाइब्रेरी का निर्माण किस समय- किस प्रस्ताव के आधार पर किया गया, इसके बारे में भी पुछा गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News