हेरोइन तस्करी मामले में एनआईए का एक्शन, 4 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दायर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 12:02 AM (IST)

लुधियाना (गौतम) :  एन.आई.ए. ने  गुजरात के सलाया बंदरगाह पर तस्करी कर लाई जा रही 500 किलोग्राम हेरोइन जब्त से संबधित मामले में 6वीं सप्लीमैट्ररी चार्ज शीट दायर की, जो कि पंजाब से संबधित चार तस्करों के खिलाफ है। उक्त खेप गुजरात के सलाया बंदरगाह पर पाकिस्तान से भारत में तस्करी कर लाई जा रही थी । जिन चार आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दायर की गई है, उनमें आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ रोमी रंधावा, मंजीत सिंह उर्फ मन्ना, कुलदीप सिंह और मलकीत सिंह पंजाब के अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं। 

एनआईए के अनुसार जांच के दौरान पता चला है कि इन आरोपियों ने राज्य में अलग अलग स्थानों पर नशीली दवाईयों को पहुंचाने, उनको शुद्ध कर वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तस्करी के बाद मिली ड्रग मनी को आतंक और क्राइम से संबधित गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया था। चारों आरोपी इस मामलें में वाटेंड विदेशों में बैठे नशा तस्करों के इशारों पर काम कर रहे थे। 
इस मामले में अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 9 आरोपी अभी फरार है, जिनकों लेकर तलाश की जा रही है। इन चारों आरोपियों के खिलाफ एनआईए की स्पेशल कोर्ट अहमदाबाद में एनडीपीएस एक्ट और यूए (पी) एक्ट के अधीन चार्जशीट दाखिल की गई है।  

इस नशा तस्करी के मामले में फरार आरोपियों में इटली में रहने वाले देश में सबसे कुख्यात व वाटेंड नशा तस्कर सिमरनजीत सिंह संधू, पाकिस्तान वेस आरोपी हाजीसाहिब उर्फ भाईजान, नबी बख्श और आस्ट्रेलिया वेस तनवीर सिंह बेदी शामिल है। जांच के दौरान ही इन चारों आरोपियों के इन वाटेंड आरोपियों के साथ संपर्क के बारे में पता चला। जांच के दौरान समुद्री मार्ग से पाकिस्तान से भारत में नशा तस्करी की बड़ी साजिश का खुलासा किया था। इस खेप को दिल्ली के रास्ते पंजाब में तस्करी के जरिए लाया जा रहा था,  इस खेप को गुजरात की बंदरगाह में उतारने के बाद  लाया गया था। चारों आरोपी नशा तस्करी, उनको पहुंचाने, छुपा कर रखने व वितरित करने के काम में शामिल थे। 
 
एनआईए की जांच में पता चला कि आरोपी हरमिंदर सिंह और मंजीत सिंह ने आस्ट्रेलिया में रहने वाले वाटेंड आरोपी तनवीर सिंह बेदी के कहने पर तस्करी कर लाए गए नशे की खेप को पंजाब के लुधियाना में छुपाना था, जिसके लिए आरोपी ने गोदाम व रहने के लिए मकान किराए पर लिए थे । आरोपी कुलदीप सिंह ने अपने दूसरे साथी मलकीत सिंह के साथ मिल कर एक अन्य आरोपी सुखबीर सिंह उर्फ हैप्पी ने दिल्ली से करनाल-कुरूक्षेत्र के रास्ते लुधियाना और अमृतसर तक कई बार नशा, ड्रग्ज को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में आने वाले कैमीकल को पहुंचाने में सहायता की थी और वह वाहनों को चलाने व एस्कार्ट करने का काम करते थे और पुलिस से बचने के लिए एक धार्मिक स्थान के नाम पर रजिस्ट्रड बलैरों का प्रयोग करते थे। क्योंकि आरोपी कुलदीप सिंह धार्मिक स्थान पर ड्राइवर की नौकरी करता था । इससे पुलिस के शक से बचने की कोशिश करते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News