पंजाब में NIA का बड़ा Action, 65 से ज्यादा ठिकानों पर की छापेमारी
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 10:19 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा पंजाब में छापेमारी की जा रही है। दरअसल, टेरर फंडिंग द्वारा दहशतगर्दी फैलाने की कोशिश की गुप्त सूचनाओं के आधार पर गैंगस्टर खालिस्तानी नेटवर्क को खत्म करने के लिए आज 200 से अधिक टीमों का गठन करते हुए एनआईए ने पंजाब भर में करीब 65 जगहों पर रेड की।
सूत्रों अनुसार एनआईए की टीमो द्वारा फिरोजपुर छावनी के नजदीक गांव सतीएवाला, मुदकी और तलवंडी भाई के एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर रेड किए गए और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई ।एनआईए की टीम द्वारा आज फिरोजपुर के गांव सतीएवाला में और पूर्व आंतकी अवतार सिंह तारी तथा गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों के घर पर रेड की गई, जिस दौरान घर के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दिया गया।
बताया जाता है कि एनआईए के बड़े-बड़े अधिकारी पिछले कई दिनों से गुप्त तरीके से अपनी टीमों को तैनात करके इन संदिग्ध और अपराधिक पिछोकड वाले लोगों के घरों की मोमेंट पर कड़ी नजर रख रहे थे और आज सुबह मौका मिलते ही एनआईए की टीमें इन घरों में प्रवेश कर बड़ी बारीकी के साथ जांच और कार्यवाही कर रही हैं। यह रेड लंबे समय तक चले और जब तक रेड चलते रहे तब तक पुलिस की टीमें इन घरों के बाहर बैठी रही। एनआईए की टीमो द्वारा इस रेड के दौरान पूछताछ के लिए किन-किन लोगों को हिरासत में लिया गया है इस संबंधी सरकारी तौर पर कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी और ना ही किसी पत्रकार को नजदीक जाने दिया गया।