बठिंडा में इस नामी Gangster के घर पर NIA की रेड (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 03:24 PM (IST)

बठिंडाः जिले के गांव मछाना के रहने वाले गैंगस्टर रम्मी मछाना के घर समेत कई जगहों पर मंगलवार सुबह एन.आई.ए. की टीमों ने रेड कर जांच शुरू कर दी। इस बारे में एस.एस.पी. गुलनीत सिंह खुराना ने पुष्टि कर दी। इसके अलावा मोगा में भी एन.आई.ए. की टीम ने गैंगस्टरों एवं उनके साथियों के घर छापामरी की है। इस बारे में भी मोगा के एस.एस.पी. जे इलेनचेलियन ने पुष्टि कर दी है।
जानकारी के अनुसार एन.आई.ए. की एक टीम ने मंगलवार सुबह जिले के गांव मछाना में दस्तक दी और सीधे गैंगस्टर रम्मी मछाना के घर पर टीम ने रेड कर दी है। एनआईए की टीम का गांव में आने का पता चलते ही गांव के लोग एकत्र हो गए और जानकारी जुटाने लगे कि किस लिए एनआईए की टीम ने रेड की है। हलांकि अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने नहीं बताया कि एनआईए की टीम ने रम्मी के घर से क्या क्या कब्जे में लिया है।
इस के अलावा एनआईए की टीम ने मौड एरिया से संबंधत एक गैंगस्टर के घर पर भी रेड की है। जहां पर एनआईए टीम की जांच चल रही थी। मोगा में भी एनआईए की टीम ने रेड कर जांच शुरू की है। बठिंडा के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना और मोगा के एसएसपी जे इलेनचेलियन ने कहा कि एनआईए की टीमों ने उक्त जिलों में गैंगस्टरों एवं उनके साथियों के घर रेड की है। लेकिन उक्त रेड के बारे में वो थोडी देर तक जानकारी दे पाएगें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता