सऊदी अरब भेजकर नहीं बनवाया लाइसैंस, ठगे 1 लाख 20 हजार

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 09:03 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा जिले के गांव धल्लेके निवासी अमनप्रीत कौर ने मंडी गोबिदगढ़ निवासी टै्रवल एजैंटों पर उसके पति को बिना लाइसैंस के सऊदी अरब भेजकर 1 लाख 20 हजार रुपए ठगी मारने का आरोप लगाया है। बिना लाइसैंस गाड़ी चलाने पर उसके पति को जेल जाना पड़ा। इस संबंध में मोगा पुलिस द्वारा जांच के बाद मामला दर्ज कर कथित आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में अमनप्रीत कौर पत्नी संदीप सिंह ने कहा कि उसका पति विदेश जाना चाहता था। 

इस पर दिसम्बर-2017 में परमजीत सिंह, कुलदीप कौर उर्फ डिंपल व सुखविन्द्र सिंह उर्फ जस्सी सभी निवासी मंडी गोबिदगढ़ (श्री फतेहगढ़ साहिब) के साथ उनकी बातचीत हुई तथा उन्होंने मेरे पति को कहा कि वे उसको सऊदी अरब भेज देंगे और उसका वहां ड्राइविंग लाइसैंस बनाने के बाद ही काम पर लगाया जाएगा। इस पर 1 लाख 20 हजार रुपए खर्चा आएगा। उन्होंने मेरे पति को सऊदी अरब भेज दिया, लेकिन वहां उसका ड्राइविंग लाइसैंस नहीं बनाकर दिया गया तथा उसको बिना ड्राइविंग लाइसैंस के ही गाड़ी चलाने के लिए भेज दिया। मेरे पति की गाड़ी का एक्सीडैंट हो गया तथा उसके पास ड्राइविंग लाइसैंस न होने के चलते उसे जेल जाना पड़ा, जिसके लिए कथित आरोपी टै्रवल एजैंट ही जिम्मेदार हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु की जा रही छापेमारी
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के आदेशों पर सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के इंचार्ज तथा डी.एस.पी. आई. द्वारा जांच की गई। जांच के बाद शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर कथित आरोपियों के खिलाफ कथित मिलीभगत कर धोखाधड़ी का मामला थाना मैहना में दर्ज किया गया। इस मामले की अग्रिम जांच कर रहे सहायक थानेदार रघविन्द्र प्रसाद ने कहा कि कथित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News