जालंधर में कर्फ्यू के दौरान कोई ढील नहीं, आज शाम को लिया जाएगा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 09:40 AM (IST)

जालंधर। मुख्मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जहां बुधवार को आज से पूरे प्रदेश में कर्फ्यू जारी रखने और कुछ हिस्सों में ढील दिए जाने की घोषणा की वहीं जालंधर में इस संबंध में कोई ढील नहीं दी जाएगी।उपायुक्त जालंधर कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह महल ने स्पष्ट रूप से कहा कि 30 अप्रैल को जालंधर जिले में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी और इस मुद्दे पर अंतिम फैसला कल लिया जाएगा। 

पुलिस उपायुक्त, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कल शहर में फ्लैग मार्च किया और कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नॉन रेड ज़ोन / कंसेंट जोन में कर्फ्यू मानदंडों में छूट देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि चूंकि जालंधर जिले में लगभग 30 नियंत्रण क्षेत्र हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News