अब लुधियाना आना-जाना पड़ेगा महंगा, इस तारीख से जारी हुई नई Rate List

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 05:37 PM (IST)

लुधियानाः नैशनल हाईवे स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर 1 सितंबर से टोल रेट में बढ़ावा किया जा रहा है, जिसके साथ जनता पर बोझ बढ़ेगा। लाडोवाल टोल प्लाजा पर रोजाना हजारों की गिनती में वाहत आते-जाते है और अब टोल रेट में वृद्धि कारण लोगों को फिर अपनी जेब ढिली करनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि साल 2009 से सिक्स लेन का प्रोजेक्ट शुरू हुआ था और आज 13 साल बाद भी इस सिक्स लेन का काम पूरा नहीं हो सका है, जिस कारण वाहन चालकों में रोष पाया जा रहा है। बढ़े रेट बारे जब लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर सर्फराज खान से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि एन.एच.आई. के नियमों के मुताबिक ही हर साल 1 सितंबर को टोल रेट में वृद्धि की जा रही है और सिक्सलेन प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। 

लाडोवाल टोल प्लाजा की नई Rate List

  • कार/जीप के पहले 135 रुपए और अब 150 रुपए
  • LCV के पहले 235 और अब 265 रुपए
  • बस/ट्रक के पहले 465 और अब 525 रुपए
  • भारी वाहन के पहले 750 रुपए और अब 845 रुपए

महीना पास

  • कार/जीप का पहले 3885 और अब 4505
  • LCV का पहले  6975 और अब  7880 रुपए
  • बस/ट्रक के पहले 13955 और अब 15765 रुपए
  • भारी वाहन के पहले 22425 और अब  25335 रुपए

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News