कोरोना से लुधियाना के रहने वाले प्रवासी भारतीय की अमरीका में मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 02:54 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): अमरीका के सियाटल शहर में रहने वाले 62 वर्षीय प्रवासी भारतीय गुरदेव सिंह भिंडर स्पुत्र स्वर्गीय दलीप सिंह भिंडर पुर्व प्रधान गुरूद्वारा साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह, दुर्गापुरी हैबोवाल कलां लुधियाना की आज सुबह कोरोना वायरस से पीड़ित होने की वजह से मौत हो गई। 

लुधियाना के हैबोवाल कलां के दुर्गापुरी इलाके में रहने वाले मृतक गुरदेव सिंह भिंडर के बड़े भाई गुरप्रीत सिंह भिंडर महासचिव गुरूद्वारा साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि उसके छोटे भाई गुरदेव सिंह भिंडर आज से लगभग 30 वर्ष पहले अमरीका में रोजगार की खातिर गए थे। इस समय उनके भाई का वहां पर अच्छा कारोबार था। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से पीड़ित होने की वजह से अमरीका के अस्पताल में इलाज अधीन थे। एक दिन पहले वह अपने आपको ठीक महसूस कर रहे थे और उन्होंने उसके साथ फोन पर बातचीत भी की थी। लेकिन आज सुबह वहां से यह दुखद समाचार आ गया कि गुरदेव सिंह भिंडर इस संसार को सदा के लिए अलविदा कह गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News