किसान यूनियन के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी आमने-सामने, गांववासियों ने दी यह चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 06:40 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): उपमंडल के गांव कल्लरखेडा में पंचायती जमीन पर बसे 46 के करीब घरों को तोड़ने के नोटिस जारी होने पर आज प्रशासनिक अधिकारी पैमाइश करने के लिए गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे किसान यूनियन के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी आमने-सामने हो गए। दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा हाथों में पैट्रोल की बोतलें साथ लेकर रोष प्रदर्शन किया गया और अधिकारियों को आत्मदाह की चेतावनी दी गई। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के पदाधिकारियों ने कहा कि वह गरीबों के साथ किसी भी हालत में धक्का नहीं होने देंगे और वहां पर धरना लगाकर बैठ गए। प्रशासन द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। 

गौरतलब है कि पीड़ित लोगों के हक में 1 मई को किसान यूनियन और ग्रामीणों द्वारा अबोहर-श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2 घंटे का संकेतिक धरना लगाकर रोष प्रदर्शन भी किया था और चेतावनी दी थी कि अगर इन 46 घरों को तोड़ा गया तो वह बड़े स्तर पर संघर्ष करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।

विधायक ने भी बीडीपीओ से की थी मुलाकात

गांव कल्लरखेडा में पंचायती जमीन पर बने 46 घरों को तोड़ने के लिए निकाले नोटिस को लेकर स्थानीय विधायक संदीप जाखड द्वारा बी.डी.पी.ओ. खुईयांसरवर से मुलाकात की गई थी। उन्होंने मांग की थी कि सरकार इन घरों को तोड़ने की बजाय कोई ओर हल निकाले। संदीप जाखड़ ने बताया कि वे इन मकानों को टूटने से बचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे उच्च अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि इन मकानों को न तोड़ा जाए और सरकार कोई अन्य रास्ता निकाले जिससे इन 46 परिवारों को राहत मिल सके।

आम इजलास के बाद करवाई जाएगी निशानदेही : बी.डी.पी.ओ.

इस संबंध में बी.डी.पी.ओ. खुईयांसरवर गगनदीप कौर ने बताया कि आज वह गांव कल्लरखेड़ा में निशानदेही के लिए गए थे। वहां भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के पदाधिकारी भी मौजूद थे। गांव में उपस्थित लोगों द्वारा उनसे पहले आम इजलास करवाने की अपील की है और आम इजलास के बाद ग्राम पंचायत का जो फैसला होगा, उसके बाद निशानदेही करवाई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News