एक तरफ बाढ़ की मार तो दूसरी ओर बारिश ने ढाया कहर

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 06:21 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): फाजिल्का उपमंडल के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांव तेजा रूहेला में दो मकान गिर गए। तेज आई बारिश के बाद गिरे इन मकानों के मलबे में दबकर जरूरी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ितों का कहना है कि एक ओर तो उनके गांव में बाढ़ ने कहर बरपाया है। वहीं, दूसरी ओर बारिश के चलते उन पर कहर टूटा है। उन्होंने सरकार से उनके मकान और उसमें पड़े कीमती सामान के नुकसान के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाए जाने की मांग की है।

जानकारी देते हुए पीड़ित मकान मालिक राज सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते उनका कच्चा मकान गिर गया। इस कारण घर के अंदर पड़ा कीमती सामान क्षतिग्रस्त हो जाने से उनका आर्थिक नुकसान काफी हो गया है। इसी तरह गांव में बूटा सिंह पुत्र हरनाम सिंह का कच्चा मकान भी गिर गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने बताया कि इसके अलावा आधा दर्जन मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, जिनके गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वे लोग मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं इसलिए सरकार उनकी सहायता करे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News