Police Action : हैरोइन और नशीले पाऊडर सहित एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 06:59 PM (IST)

रायकोट (भल्ला): थाना सदर रायकोट के अंतर्गत पुलिस चौकी जलालदीवाल पुलिस ने एक युवक को हैरोइन और नशीले पाऊडर के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंधी थाना सदर रायकोट के प्रभारी एस.आई. प्यारा सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी जलालदीवाल के प्रभारी एस.आई. गुलाब सिंह सहित पुलिस पार्टी गश्त के दौरान धुरकोट, बोपाराय खुर्द से जलालदीवाल की ओर आ रहे थे।
जब पुलिस पार्टी जलालदीवाल गांव पहुंची तो एक सामाजिक कार्यकर्त्ता ने बताया कि मनप्रीत सिंह उर्फ मनी हैरोइन और नशीला पाऊडर लाकर बेचने का आदी है, जो आज भी गांव धुरकोट, बोपाराय खुर्द, जलालदीवाल गांव में होता हुआ जो गांव राजगढ़, सहबाजपुरा की तरफ जाकर ग्राहकों को हैरोइन और नशीला पाऊडर सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस पार्टी ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 मिलीग्राम हैरोइन व 10 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।