Video:ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर परिसर में झड़प, लहराई तलवारें

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 12:07 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब में अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब पर जून 1984 में हुई सैनिक कारर्वाई 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' की आज 35वीं बरसी खालिस्तानी नारों और तलवारवाजी के बीच शांतिपूर्वक सम्पन हो गई।

PunjabKesari

शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा आयोजित बरसी कार्यक्रम के पश्चात श्री अकाल तख्त के स्वघोषित जत्थेदार ध्यान सिंह मंड द्वारा श्री अकाल तख्त के सामने सिख समुदाय के नाम संदेश पढ़ने की कोशिश को असफल करने के लिए उत्तेजित लोगों और एस.जी.पी.सी. के कार्यक्रताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। इस दौरान ध्यान सिंह मंड को धक्के मार कर बाहर निकाल दिया गया। जिसके विरोध में शिरोमणि अकाली दल मान तथा ध्यान सिंह मंड के समर्थकों ने खालिस्तान समर्थक नारेबाजी की तथा हवा में तलवारें भी लहराई। इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के सामने लगी लोहे की ग्रिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस दौरान किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। PunjabKesari

दमदमी टकासल ने संत समाज के प्रमुख हरनाम सिंह के नेतृत्व में अमृतसर के चौक मेहता स्थित अपने मुख्यालय में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया था जबकि अमरीक सिह अजनाला ग्रुप ने अजनाला में कार्यक्रम का आयोजन किया था। बरसी के मद्देनजर स्वर्ण मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गुरु नगरी के चप्पे-चप्पे में पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान आधुनिक हथियारों के साथ शहर के भीतरी व तंग बाजारों में तैनात है। अमृतसर के गांव हर्षा छीना-कुकड़वाला में नाके के पास मिले दो हैंड ग्रेनेड के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी में किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए गुरु नगरी को छावनी में तब्दील कर दिया है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News