भारतीय सीमा में आया पाक ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 08:11 AM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा): अंतर्राष्ट्रीय हिन्द-पाक सीमा पर पुन: पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजने की कोशिश की गई है। फिरोजपुर सैक्टर की पछाडिय़ां चैक पोस्ट के समीप सोमवार रात 2 बार पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजा गया लेकिन दोनों बार बी.एस.एफ. जवानों ने फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन नजर नहीं आया।

बी.एस.एफ. अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर पर तैनात 116 बटालियन के जवानों ने बी.ओ.पी. नंबर 179/5 और 179/6 के मध्य रात ड्रोन उड़ता देखा तो फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन पाक की सीमा में वापस लौट गया। कुछ देर बाद ड्रोन भारतीय सीमा में प्रविष्ट हुआ। जवानों ने फायरिंग कर इसे फिर खदेड़ दिया। दोनों कार्रवाइयों के दौरान कुल 36 राऊंड फायर किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News