बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारतीय सरहद में फिर भेजा ड्रोन

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 11:51 PM (IST)

अजनाला : अमृतसर देहाती के थाना भिंडी सैदां अधीन पड़ते हिन्द-पाक सरहद्द पर स्थित बी.एस.एफ. की शेरपुर चौकी नजदीक दिन-दिहाड़े गन्ने के खेत में ड्रोन मिलने का समाचार है। इस संबंधी जानकारी देते खेत मालिक लखविन्दर सिंह ने बताया कि आज जब दोपहर 1 बजे वह अपने खेत में पानी लगाने गया तो देखा कि गन्ने के खेत में ड्रोन पड़ा था। जिस संबंधी सूचना पहले उसने सरपंच हरपाल सिंह को दी तथा बाद में बी.एस.एफ. को सूचित किया गया। जिसके बाद बी.एस.एफ. अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में ले लिया। ड्रोन देखने से पता चलता है कि ड्रोन के जरिए कोई गैर कानूनी वस्तु भारत में भेजी गई होगी। वहीं बी.एस.एफ. व पुलिस द्वारा बारीकी से जांच जारी है, फिलहाल कोई बड़ी रिकवरी नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News