भारतीय सीमा में दाखिल हुआ Pakistani नागरिक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 08:26 AM (IST)

तरनतारन: जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद की कंटीली तार के नजदीक से बी.एस.एफ. ने 1 पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार जिले के अधीन आती भारत-पाक सरहद के बी.ओ.पी. राजोके के अधीन आते पिल्लर नंबर 143/13-14 नजदीक हलचल होती दिखाई दी। सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन के जवान यह हलचल देखकर सतर्क हो गए। इन्होंने भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए 1 पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान मोहम्मद नमान पुत्र मोहम्मद फारुक निवासी मुस्तफाबाद जिला कसूर (18) के तौर पर हुई है।