भारतीय सीमा में दाखिल हुआ Pakistani नागरिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 08:26 AM (IST)

तरनतारन: जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद की कंटीली तार के नजदीक से बी.एस.एफ. ने 1 पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार जिले के अधीन आती भारत-पाक सरहद के बी.ओ.पी. राजोके के अधीन आते पिल्लर नंबर 143/13-14 नजदीक हलचल होती दिखाई दी। सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन के जवान यह हलचल देखकर सतर्क हो गए। इन्होंने भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए 1 पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान मोहम्मद नमान पुत्र मोहम्मद फारुक निवासी मुस्तफाबाद जिला कसूर (18) के तौर पर हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News