भारत-पाक सरहद पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 09:13 AM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले अधीन आते भारत-पाक सरहद को पार करते हुए बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गत रात दस्तक दी गई है। इसे खदेड़ने के लिए बी.एस.एफ. द्वारा फायरिंग की गई। इसके बाद मंगलवार सुबह से इलाके पर तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार गत रात करीब 11 बजे बी.ओ.पी. कालिया अधीन आते पिल्लर नंबर 146/14 के जरिए पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा दस्तक दिए जाने की आवाज सुनाई दी।
ड्रोन की आवाज सुनते हुए सरहद पर तेनात बी.एस.एफ. की 103 बटालीयन हरकत में आई। बटालीयन द्वारा 15 राउंड फायरिंग करते हुए इलाके को सील कर दिया गया। मंगलवार सुबह बी.एस.एफ. और स्थानीय वल्टोहा की पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है।