भारतीय सरहद में दाखिल होता पाकिस्तानी घुसपैठिया काबू

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 03:20 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया,टीनू,सुमित): बीएसएफ ने बीओपी चक्क खीवा नजदीक भारत सरहद में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक पाक घुसपैठिए को काबू करके थाना सदर जलालाबाद के हवाले किया है। जांच अधिकारी सुरिन्दर सिंह उन को शैलेंद्र यादव (डीएसपी) कंपनी कमांडर 52 बीएन बीओपी चक्क खीवा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी गुलाम दस्तरी निवासी पाकिस्तान को गांव चक्क खीवा की बीओपी से काबू किया गया है जिस से 90 रुपए की पाक करैंसी नोट भी मिले हैं। 

पुलिस ने उक्त आरोपी पर 3, 34 इंडियन के पास्पोर्ट एक्ट, 14 फार्नर एक्ट 1946 के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया गया। उधर कंपनी कमांडर शैलेंद्र यादव ने बताया कि बीएसएफ सीमा और पूरी तरह मुस्तैद है और पाक में होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जाती है। उन्होंने बताया कि पाक की तरफ से अकसर ही नशों की खेप और अन्य गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हरकतें होती रहती हैं परन्तु बीएसएफ की तरफ से इन हरकतों को कभी सफल नहीं होने दिया जाता। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी 2020 को प्रातःकाल करीब 8.30 बजे बीओपी चक्क खीवा नजदीक उक्त घुसपैठिया भारतीय सरहद में दाखिल हुआ और जिसको बीएसएफ की तरफ से गिरफ्तार कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News