पंजाब में पाकिस्तानी तस्कर किंग के नेटवर्क का भंडाफोड़, करोड़ों की हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 10:17 PM (IST)

अमृतसर (जशन): काउंटर इंटेलिजेंस (सी.आई.) अमृतसर ने पाकिस्तान सीमा पार से नशा तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 2 नशा तस्करों को 4 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब, गौरव यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य विशेष अभियान सेल (एस.एस.ओ.सी.) ने पुलिस स्टेशन अमृतसर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ़ टोनी (निवासी अटारी, अमृतसर) और पवनबीर सिंह (निवासी गांव बासरके भैणी, अमृतसर) के रूप में हुई है। जिस वाहन पर दोनों आरोपी हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे थे, वह मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर राणा ‘किंग’ के निर्देश पर काम कर रहे थे। राणा किंग सीमा पार से नशे की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता है।

उन्होंने कहा कि सी.आई. अमृतसर की टीमों को सीमावर्ती क्षेत्र से किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों की बड़ी खेप लाए जाने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को छेहरटा-सन्न साहिब रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल के नज़दीक काबू किया, जब वे छेहरटा इलाके में किसी अन्य व्यक्ति को हेरोइन सप्लाई करने जा रहे थे।

डीजीपी ने कहा कि पूरे मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश करने के लिए इस मामले में आगे-पीछे के लिंक तलाशे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियाँ व बरामदगी होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News