किसान आंदोलन दौरान सिंघू बार्डर से लौटे पंच की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 05:29 PM (IST)

पटियाला (जोसन): बीते दिनों सिंघू बार्डर किसान धरने से लौटे एक और किसान की मौत हो जाने की सूचना मिली है। स्थानीय प्रोफ़ैसर इन्क्लेव के रहने वाले गांव शेखपुरा के पंच सुखदेव सिंह जोकि कुछ दिन पहले किसान संघर्ष के लिए सिंघू बार्डर पर गए थे। वहां कुछ दिन रहने के बाद उनको बुख़ार महसूस हुआ।

जब वह ठीक न हुए तो वह अपने घर वापस लौट आए, जिनकी बीते दिनों मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार आज किया गया। उन्हें मृतक शरीर को अग्नि उनके बड़े पुत्र सरबजीत सिंह ने दी। वह अपने पीछे पत्नी तेज कौर और 2 पुत्रों सरबजीत सिंह, जगमीत सिंह समेत बेटी जसविन्दर कौर को छोड़ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News