ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें! आज ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 11:25 AM (IST)

लुधियाना (गौतम): आज देशभर में किसानों द्वारा रेलों का चक्का जाम किया जा रहा है। केंद्र सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए किसान शंभू व खनौरी बार्डर पर डटे हुए हैं। केंद्र सरकार उनकी मांगें मानने के तैयार नहीं  है जिसके चलते आज किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है जिसके चलते आज ट्रेनें प्रभावित रहेंगी जिसके चलते आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए आपकी  जानकारी के लिए बता दें कि आज नीचे लिखी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

यह भी पढ़ेंः जालंधर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़ (Video)

11058 दादर एक्सप्रेस, 22424 अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस, 12029 एनडीएलएस-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, 19611 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस, 12497 एनडीएलएस-अमृतसर शाने पंजाब एक्सप्रेस, 22479 एनडीएलएस-लोहिया खास सरबत दा भला एक्सप्रेस, 11057 दादर एक्सप्रेस सीएसएमटी-अमृतसर, 22429 दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस 12549 दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस शहीद एक्सप्रेस, 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस कोलकाता-अमृतसर, 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस,12421 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस। 

यह भी पढ़ें: पंजाब में फिर होगी ओलावृष्टि व आएगा तूफान! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं जानाकरी के अनुसार आज 4 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती तब तक आंदोलन को और तेज किया जाएगा। किसान नेता ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि आज 12 से 4 बजे तक शान्तिपूर्ण ढंग से रेलवे ट्रैक पर धरना देकर ट्रेनें रोकी जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News