लोगों ने घेरा न्यू इंडिया किडनी अस्पताल, किया जमकर हंगामा, जानें मामला
punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 05:07 PM (IST)

जालंधरः शहर के एक किडनी अस्पताल में मरीजों के परिजनों द्वारा हंगामा करने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि न्यू इंडिया किडनी अस्पताल के डाक्टरों द्वारा एक मरीज के किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान बरती गई लापरवाही के चलते लोगों ने अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, हालांकि किडनी ट्रांसप्लांट करने के बावजूद मरीज की हालत को देखते हुए उसे पी.जी.आई. रैफर किया गया है, जिसके बाद गुस्से में आए मरीज के परिजनों ने अस्पताल को घेर लिया तथा जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने अस्पताल तथा डाक्टरों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया और लोगों ने रोड पर लेटकर अपना रोष जाहिर किया।
वहीं मौके पर शिवसेना नेता नरेंद्र थापर भी मौजूद थे, जिन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। वहीं लोगों की मांग है कि अस्पताल व डाक्टरों पर पर्चा दर्ज किया जाए और उनके नुक्सान की भरपाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here