चिलचिलाती गर्मी के बीच 6-7 घंटे के बिजली कटों से हाल-बेहाल, बारिश दिलाएगी राहत

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 10:37 AM (IST)

जालंधर : तापमान रोजाना 40 डिग्री को पार कर रहा है जिसके चलते लोग घरों से निकलने से कतरा रहे है, लेकिन कई इलाकों में लोगों को घरों में भी आराम नहीं मिल पा रहा क्योंकि 6-7 घंटे के अघोषित कटों ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। पावरकॉम का कहना है कि कहीं भी ओघिषत कट नहीं लगाए जा रहे लेकिन बिजली खराबी के कारण लगने वाले कटों से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली खराबी व मुरम्मत के नाम पर लगने वाले कटों के चलते कई इलाकों में 2-3 घंटे तो कई इलाकों में 6-7 घंटे तक बिजली गुल रही। अवतार नगर इलाके के लोगों का कहना है कि रोजाना बिजली की खराबी उनकी परेशानी का कारण बन रही है। वहीं, रविदास चौक के आसपास के इलाकों के लोगों ने पावरकॉम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया है।

वहीं, मकसूदां के आसपास पड़ते इलाकों के निवासियों ने बिजली खराबी का जल्द समाधान न होने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि बिजली कर्मचारी रिपेयर करने को समय पर नहीं आते, जिसके चलते उन्हें घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है, जिसका असर व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है। इस गर्मी से आने वाले दिनों में राहत मिलेगी क्योंकि अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश आने का पूर्व अनुमान लगाया गया है।

शनिवार को हवा की अधिकतम गति 13 किलोमीटर प्रतिघंटा नोट की गई, जबकि नमी 67 प्रतिशत रही। नमी के चलते उमस बढ़ रही है, जिसके चलते पसीना पानी की तरह बह रहा है। इसके चलते लोग धूप में जाने से कतरा रहे हैं, शहर के बाजारों व सड़कों पर बेहद कम लोग देखने को मिल रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच कई स्थानों पर बच्चों को नहरों में नहाते हुए देखा गया। वहीं लोगों का वाटरपार्क की और रूझान देखने को मिल रहा है। इसके चलते शहर के वाटर पार्कों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News