Golden Temple जाने वाले जरा ध्यान दें, अब लगीं इस पर रोक, पढ़ें...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 02:44 PM (IST)

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्री हरिमंदिर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप पर परफ्यूम स्प्रे करने की पाबंदी लगा दी है।
PunjabKesari

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि जो पालकी साहिब या श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर परफ्यूम इस्तेमाल किया जाता था, इसमें कई तरह के कैमीकल का इस्तेमाल होता है, जिस कारण श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर इसके स्प्रे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जब गुरु महाराज का प्रकाश किया जाता है तो ग्रंथी सिंहों को बहुत मुश्किल आती है और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर जो लिखावट है, वह भी खराब होती है, जिससे उनकी बेअदबी होती है। प्रताप सिंह ने कहा कि इसकी जगह गुलाब के फूलों से तैयार इत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News