बड़ी वारदात: पेट्रोल पंप मालिक के बेटे का गोली मार कर कत्ल, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 10:04 AM (IST)

भिक्खीविंड (अमन, सुखचैन, भाटिया): भिक्खीविंड शहर के खेमकरन रोड में पेट्रोल पंप मालिक के लड़को का कुछ व्यक्तियों की तरफ से गोली मार कर कत्ल करने का मामला सामने आया है। इस संबंधी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मनदीप शर्मा (30) पुत्र परमजीत शर्मा उर्फ काले शाह निवासी खालड़ा के तौर पर हुई है।

जानकारी अनुसार खेमकरन रोड स्थित पेट्रोल पंप के मालिक मनदीप शर्मा ने पेट्रोल पंप नजदीक कुछ ज़मीन ख़रीदी हुई थी और साथ की इन्क्लेव कॉलोनी के मकान मालिकों के साथ गली को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े दौरान गोली भी चली, जिस में मनदीप शर्मा गंभीर ज़ख़्मी हो गया। उसे भिक्खीविंड के प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत ऐलान कर दिया। मौके पर पहुँचे डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि जो भी इसका जिम्मेदार होगा उस पर सख़्त करवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News