पंजाब में बेखौफ लुटेरों ने फिर की बड़ी वारदात, सरेआम लूटा पेट्रोल पंप
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 01:07 PM (IST)
मोगा : धर्मकोट के कोटईसे खां रोड पर स्थित गिल पैट्रोल पम्प से मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात हथियारबंद लुटेरों द्वारा पम्प के करिंदे को मारपीट कर वहां से 90 हजार रुपए के करीब नकदी फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के अलावा आस-पास का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ की।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पैट्रोल पम्प के मालिक हरजिन्द्र सिंह की शिकायत पर 2 लुटेरे युवकों निरवैर सिंह तथा जसवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार युवक पैट्रोल पम्प पर आए और आते ही उन्होंने पम्प के मुलाजिम मनदीप सिंह को धमकाना शुरू कर दिया और उसे मारपीट करने के बाद चाबी छीन ली और पम्प के अंदर घुसकर नकदी लेकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने कहा कि उक्त घटना सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई थी, जिस कारण लुटेरों का सुराग मिल पाया। उन्हें जल्द काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here