Phagwara : वर्षा मिश्रा मामले में पुलिस का Action, पति के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 12:10 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा के घनी आबादी वाले ओंकार नगर में गत दिवस गहन पहेली पूर्ण हालात में पंखे से फांसी लगाकर मरी मृतका वर्षा मिश्रा के बहुचर्चित मामले में थाना सिटी की पुलिस ने प्रकरण को आत्महत्या करार देते हुए उसके पति के खिलाफ उसे कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज करने की सूचना मिली है। 

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने जल स्रोत विभाग के कार्यकारी इंजीनियरों को सौंपी ये जिम्मेदारी

सनद रहे कि गत दिवस मामले को लेकर मृतका वर्षा मिश्रा के पिता द्वारा मीडिया और लोगों के समक्ष यह गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे की उसकी बेटी की हत्या की गई है और लाश को पंखे पर फांसी लगी हालत में लटकाया गया है। जानकारी अनुसार सुमन सेवी पत्नी बलविन्दर दूबे वासी गली नंबर 11 बी ओंकार नगर फगवाड़ा जो मृतका वर्षा मिश्रा की माँ है के बयान पर दर्ज पुलिस केस में पुलिस ने वर्षा मिश्रा के।पति रवि मिश्रा पुत्र राम बाबू मिश्रा वासी 19 बी शहीद भगत सिंह नगर खोथड़ा रोड फगवाड़ा के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। सुमन देवी ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी वर्षा मिश्रा को उसका आरोपी पति रवि मिश्रा शादी के बाद से ही तंग परेशान कर रहा था और इसी कारण उसके उकसाने पर उसकी पुत्री ने आत्महत्या की है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी रवि मिश्रा पुलिस गिरफ्तारी से बाहर चल रहा है। पुलिस जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पर हमला, CCTV में कैद हुए आरोपी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News