फगवाड़ा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, गैंगस्टरों को किया काबू

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 01:01 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): जिला कपूरथला के एस.एस.पी. दियामा हरीश ओम प्रकाश की तरफ से बुरे अनसरों और लूटपाट करने वाले व्यक्तियों खिलाफ विधान सभा मतदान को शांतिमयी तरीके से करवाने के संबंध में जिला स्तर पर स्पेशल मुहिम चलाई गई है। जिस पर जगजीत सिंह सरोआ पुलिस कप्तान जांच की निगरानी नीचे सब इंस्पेक्टर सिकन्दर सिंह विर्क इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ फगवाड़ा और पुलिस टीम को उस समय भारी सफलता प्राप्त हुई, जब सी.आई.ए. स्टाफ फगवाड़ा की पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग सम्बन्धित दरवेश गांव मौजूद था।

यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी की परीक्षा देने वालों के लिए अहम खबर, विभाग ने जारी किए ये आदेश

इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुलजिम सन्दीप उर्फ डेविड पुत्र रजेश कुमार निवासी मोहल्ला जिडियां मेन बाजार चौक हदियाबाद, अंकुश वड़ैच उर्फ अंकुश पुत्र सोमनाथ निवासी गली नंबर तीन पलाही गेट चौक फगवाड़ा, जसबीर सिंह उर्फ शैंटी पुत्र सतनाम सिंह निवासी गली नंबर 8 होशियारपुर रोड पलाही गेट फगवाड़ा, अवि सेठी उर्फ किड्डा पुत्र सगली राम निवासी गली नंबर 3 पलाही गेट चौंक फगवाड़ा, अभिषेक डोनी पुत्र रमेश लाल निवासी फ्रेंड्ज कालोनी फगवाड़ा, प्रेम पुत्र विनोद कुमार निवासी गली नंबर 4 जगत राम सूंढ कालोनी पलाही गेट, दीपक कुमार उर्फ दीपा पुत्र सुरजीत कुमार निवासी पलाही रोड नौरथ एवेन्यू कालोनी फगवाड़ा, सतीश कुमार उर्फ सतीश पुत्र राम आसरा निवासी नई आबादी नारंगशाहपुर हदियाबाद फगवाड़ा, संजीव सेठी उर्फ लाडो पुत्र दारा निवासी गली नंबर 3 पलाही गेट फगवाड़ा, आतिश सुमन उर्फ पुत्र पुरोषतम लाल निवासी गली नंबर 8 पलाही गेट फगवाड़ा, गौरव बसरा उर्फ फटा हुआ पुत्र राजा, मोहित गंजा पुत्र सत्तू निवासी पलाही गेट, डेविड उर्फ डब्बू निवासी डड्डल मोहल्ला फगवाड़ा, फटा हुआ निवासी जगत राम सूंढ कालोनी फगवाड़ा हिमांशु पुत्र विजय निवासी प्रेमपुरा फगवाड़ा अमनदीप पुत्र जैला निवासी पलाही गेट फगवाड़ा आदि ने राहगीर को लूटने के लिए और डाका मारने का गैंग बनाया हुआ है, जो आज भी राहगीर को लूटने के लिए और डाका मारने के लिए गेट लिंक रोड मानांवाली समीप बनी हवेली के बरामदे में बैठ कर डाका मारने की तैयारी कर रहे हैं, जिनके पास घातक हथियार भी हैं।

पुलिस को मिली इस सूचना के बाद जब ए.एस.आई. परमजीत सिंह ने कार्यवाही की तो मौके पर 15 से 20 व्यक्ति बैठे हुए मिले, जो डाका मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने जब इन गैंगस्टरों को घेरा डाला तो मौके पर 3-4 कुत्ते पिटबुल्ल खुले होने के कारण 6 मुलजिम गौरव बसरा उर्फ पाटा पुत्र राजा, मोहित गंजा पुत्र सत्तू निवासी पलाही गेट, डेविड उर्फ डब्बू निवासी डड्डल मोहल्ला फगवाड़ा, पाधा निवासी जगत राम सूंढ कालोनी फगवाड़ा, हिमांशु पुत्र विजय निवासी प्रेमपुरा फगवाड़ा, अमनदीप पुत्र जैला निवासी पलाही गेट फगवाड़ा मौका से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने बाकी 13 को तेजधार घातक हथियार समेत काबू कर लिया।

यह भी पढ़ेंः बुर्ज जवाहर सिंह वाला में डेरा प्रेमी के कत्ल मामले में अदालत ने सुनाया यह फैसला

फरार हुए मुलजिमों की खोज में छापेमारी जारी
पुलिस आधिकारियों ने बताया कि मुलजिम समीर बघाणिया उर्फ सेम, अंकुश वड़ैच उर्फ अंकुश, जसवीर सिंह उर्फ शैंटी, अवि कुमार उर्फ कितना, अभिषेक उर्फ डोनी, प्रेम उर्फ प्रेम, दीपक कुमार उर्फ दीपा, सतीश कुमार उर्फ सतीश, संजीव सेठी उर्फ लाडो, आतिश सुमन उर्फ आतिश, सन्दीप उर्फ डेविड, पंकज और टिंकू को गिरफ्तर करके गैंग के मुलजिमों खिलाफ धारा 399, 402 के अंतर्गत पुलिस केस दर्ज कर लिया है। जो मौके से फरार हैं, उन सम्बन्धित पुलिस टीम की तरफ से इनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

गैंग का मुख्य सरगना खिलाफ पहले भी दर्ज हैं कई मामले
पुलिस आधिकारियों ने कहा कि इस गैंग का मुख्य सरगना सन्दीप डेविड है, जिसके खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े के मुकदमे दर्ज हैं। इन मुलजिमों को पेश कर अदालत में रिमांड हासिल किया जा रहा है। रिमांड हासिल करके अन्य भी अहम खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News