देखिए CM मान की दुल्हन डॉ. गुरप्रीत कौर के अलग-अलग अंदाज, वायरल हो रही तस्वीरें
punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 10:52 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर: मुख्यमंत्री भगवंत मान आज एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सैक्टर-8 के गुरुद्वारा साहिब में भगवंत मान हरियाणा की रहने वाली व पेशे से डाक्टर गुरप्रीत कौर के साथ सिख रीति-रिवाज के तहत ‘लावां-फेरे’ लेंगे।
इसी बीच सोशल मीडिया पर सी.एम. मान की होने वाली पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें उनके कुछ अलग अंदाज नजर आ रहे है। तस्वीरों में डॉ. गुरप्रीत कौर का लुक किसी मॉडल से कम नहीं लग रहा।
वहीं आपको बता दें कि इससे पहले गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही उन्होंने लिखा, " दिन शगना दा चढ़यां...।"