हमलावरों ने स्टेडियम में प्रेक्टिस करने जा रहे खिलाड़ी को घेर दिया बड़ी वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 06:22 PM (IST)

संगरूर: संगरूर में स्टेडियम में प्रेक्टिस करने जा रहे एक खिलाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने की खबर सामने आई है। जिसमें उक्त खिलाड़ी को गंभीर चोटें आई हैं। घायल खिलाड़ी की पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई है जोकि बॉक्सर है। इस संबंध में बात करते हुए उपचाराधीन घायल हुए अमनदीप ने बताया कि कल वह रोजाना की तरह सुबह 6.15 बजे स्कूटर पर प्रेक्टिस करने स्टेडियम जा रहा था। इस मौके पर ननकाना चौक से सी.एल. टावर वाले रास्ते पर गुरदित पुरी का छोटा भाई हरदित पुरी अपनी XUV गाड़ी सड़क पर खड़ी कर 4-5 लोगों सहित कार में बैठा था। अमनदीप ने कहा कि हरदित उसे मारने के इरादे से वहां खड़ा था और अगर वह उस समय स्कूटर भगाने की कोशिश करता तो उसने सीधी कार उसमें मार देनी थी। इसलिए मैंने स्कूटर वहीं रोक दिया।

इस दौरान हरदित पुरी जैसे ही अपने साथियों के साथ कार से बाहर निकला तो उन्होंने उस पर लोहे के पाइप और हथौड़े से हमला कर दिया और मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। अमनदीप ने बताया कि अगर उस समय लोग इकट्ठे न होते तो हमलावरों ने मेरे सिर पर भी ज़बरदस्त वार करना था लेकिन लोगों की भीड़ के चलते उसकी जान बच गई। अमनदीप ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि उक्त व्यक्तियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उसे न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर अमनदीप के पिता ने बताया कि उनका बेटा बॉक्सिंग के अलावा रेलवे विभाग में नौकरी करता है और ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह अभ्यास के लिए जाता है। उन्होंने कहा कि हरदित जूनियर बॉक्सर है और उसे मेरे लड़के की तरक्की देखकर उससे जलन होती है।

डॉक्टर ने अमनदीप की हालत के बारे में बात करते हुए कहा कि उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं और उसकी दाहिनी कोहनी भी टूट गई है। ज़िक्रयोग्य है कि  पुलिस ने इस मामले में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 102 धारा 307, 323, 342, 506 एवं 120 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Recommended News

Related News