खांसी की दवाई समझकर पी लिया जहर, लड़के और लड़की की हुई मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 11:00 AM (IST)

जैतो(गुरमीत): गांव डबरीखाना में एक लड़की और एक लड़के की गलती से जहरीली दवा पीने से मौत हो गई।
ए.एस.आई. दलजीत सिंह जैतो थाना ने बताया कि दविंद्र सिंह (21) पुत्र बलजीत सिंह के घर गांव गोबिंदगढ़ (डबरीखाना) में उसकी मौसी की बेटी संदीप कौर (17) पुत्री रोशन सिंह निवासी गोनियाना जिला श्री मुक्तसर साहिब डेढ़ महीने पहले कपास चुनने के लिए आई थी। पुलिस के अनुसार संदीप कौर और दविंद्र सिंह ने गलती से खांसी की दवा समझकर कोई जहरीली दवा पी ली, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और दोनों को गोनियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पहले लड़की की और फिर लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने संदीप कौर की मां प्रवीण कौर पत्नी रोशन सिंह और मृतक दविंद्र सिंह की मां मनप्रीत कौर के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई कर लाशों का पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया।