Police Action : ड्रग मनी, हैरोइन और नशीले टीके समेत आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 11:36 PM (IST)

माहिलपुर (अरोड़ा) : माहिलपुर पुलिस ने एक आरोपी से 5000 ड्रग मनी, 5 ग्राम हैरोइन तथा 15 नशीले टीके सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी माहिलपुर बलजिंद्र सिंह मलही ने बताया कि ए.एस.आई. गुरनेक सिंह पुलिस पार्टी के साथ समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ शुरू की मुहिम के अंतर्गत गश्त समय गांव पोसी थे। तभी सामने की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल को रोका तो मोटरसाइकिल चालक जिसने अपनी पहचान अश्वनी पुत्र बलबीर सिंह बताई। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 5 ग्राम हैरोइन, 5000 रुपए ड्रग मनी और 15 नशीले टीके बरामद हुए। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News