नशे के सौदागरों पर Police Action, 2 किलो हैरोइन सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 09:21 PM (IST)

फिरोजपुर/जीरा (कुमार, मल्होत्रा, गुरमेल): नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए थाना मक्खू की पुलिस ने मोटरसाइकिल पर नशे की सप्लाई देने की इंतजार कर रहे 2 नशा तस्करों को 2 किलो हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

एस.पी. इन्वैस्टीगेशन रणधीर कुमार ने बताया कि थाना मक्खू के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह को सूचना मिली थी कि 2 संदिग्ध युवक पंजाब नंबर के प्लटीना मोटरसाइकिल पर किसी व्यक्ति को हैरोइन की खेप देने के लिए श्मशानघाट के पास खड़े हुए हैं। इस पर पुलिस पार्टी द्वारा डी.एस.पी. गुरदीप सिंह के नेतृत्व में बताई गई जगह पर छापामारी करते हुए दोनों व्यक्तियों को काबू किया और पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हरजिंदर सिंह निवासी गोरसिया खान मोहम्मद और निर्मल सिंह निवासी गांव चांदी वाला बताया जिनसे तलाशी लेने पर 2 किलोग्राम हैरोइन बरामद हुई। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News