करतारपुर कुकर्म मामले में जिम मालिक के खिलाफ पुलिस का बड़ा Action.

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 07:01 PM (IST)

जालंधर : करतारपुर कुकर्म मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखन को मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी जिम मालिक गिरीश अग्रवाल के खिलाफ धारा 377 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि आरोपी ने एक नाबालिग के साथ जालंधर के होटल में कुकर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। मामला तब सामने आया है, जब मीडिया में यह बात फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने तुरन्त हरकत में आकर उक्त आरोपी पर शिकंजा कस दिया तथा उसके एक अन्य साथी की तलाश जारी है। 

जिक्रयोग्य है कि उक्त आरोपी द्वारा जालंधर के एक होटल में एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया गया है, जिसके बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कस दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी घटना के बाद विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News