पुलिस की कार्रवाई, अवैध जुआ खेल रहे 21 युवकों को रंगेहाथ किया काबू

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 04:36 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): दीपावली का त्योहार नजदीक आने से पहले ही कुछ लोग अवैध जुआ खेलने का काम बहुत जोर-शोर से कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के चलते अमृतसर थाना मजीठा रोड पुलिस द्वारा बसंत एवेन्यू इलाके में जुआ खेलते युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जुआ खेलते हुए करीब 21 युवकों को गिरफ्तार किया और इनसे 7 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किए है। 

इस संबंधी ए.सी.पी. नार्थ वरिंदर खोसा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमृतसर बसंत एवेन्यू इलाके में हरकीरत सिंह अपने घर में अवैध जुआ खिलाने का काम कर रहा है व इसके साथ ही राजू टाइगर नाम का युवक जोगी जौड़ा फाटक अमृतसर का रहने वाला है। उसकी तरफ से बुक्की भी लगाई जा रही है जिस पर  पुलिस ने छापेमारी कर उसकी लाइफ फोटोग्राफी करते हुए करीब 21 युवकों को जुआ खेलते समय रंगेहाथ काबू किया है। लाखों की रकम के साथ-साथ उनसे पास से 2 हुक्का भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों को काबू कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

गौरतलब है कि जब दिवाली का मौसम नजदीक आ रहा है जहां लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी भी खेलते हैं और कुछ लोग अवैध सट्टा लगाते हैं और पुलिस अब अवैध सट्टा लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा आज रेड करके बड़ी संख्या में जुआ बरामद किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News