अजनाला हिंसा मामले में Police Action, अमृतपाल के 20 साथियों के खिलाफ चालान पेश

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 04:46 PM (IST)

अमृतसर : अजनाला हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि उक्त हिंसा मामले में संलिप्त अमृतपाल के करीब 20 साथियों के खिलाफ पुलिस ने चालान पेश किया है, जबकि डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के खिलाफ अभी तक चालान पेश नहीं किया गया है। अमृतपाल के साथियों के खिलाफ चालान अजनाला कोर्ट में पेश किया गया है। उक्त मामले में पुलिस ने करीब 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। जिक्रयोग्य है कि अजनाला हिंसा में एस.पी. सहित 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इस दौरान एस.पी. को काफी चोटें लगी थीं। 

जिक्रयोग्य है कि 23 फरवरी को 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े हजारों समर्थकों ने अपने एक साथी को छुडाने के लिए हथियारों सहित अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था तथा इस दौरान पुलिस व समर्थकों के बीच हुई तीखी झड़प के दौरान कई सारे लोग व पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इसी मामले से जुड़े 20 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आज अजनाला कोर्ट में चालान पेश किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News