Punjab: दिन-दिहाड़े इमीग्रेशन के मालिक पर हमला होने के मामले में पुलिस Action
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 05:42 PM (IST)

फिरोजपुर (खुल्लर): फिरोजपुर थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने शुक्रवार की समाज सेवी एवं वे-हैड इमीग्रेशन के मालिक राहुल कक्कड़ पर दिन-दिहाड़े गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने वाले दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और असलाह एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना सदर फिरोजपुर के एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि बीते दिन फिरोजुपर शहर में समाज सेवी व इमीग्रेशन के सांचलक राहुल कक्कड़ पुत्र अरुण कक्कड़ वासी सी 43 श्री गणेश इनक्लैव फिरोजपुर शहर पर जानलेवा हमला किया था। मामलें की जांच कर रहे बलदेव राज ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में पीडि़त राहुल कक्कड़ के बयान पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। बलदेव राज ने बताया कि पुलिस उक्त मामलें में कार्रवाई कर रही है और जल्द ही पुलिस घटना को अंजाम दने वाले अज्ञात लोगो को गिरफ्तार कर लेगी।