नाबालिगा से दुष्कर्म मामले में Police Action, युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 06:04 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले एक युवक को कीरतपुर साहिब पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश किया है।
इस संबंधी पुलिस स्टेशन श्री कीरतपुर साहिब के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद लड़की के परिवार के बयानों के आधार पर एक आप्रवासी लड़के के खिलाफ धारा 376 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां माननीय न्यायाधीश ने युवक को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।